Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देवभोग :- गोवा स्पेशल विस्की महुआ के साथ आरोपी गिरफ्तार। Goa speshal viski aur mahua ke sath ek girftar

गरियाबंद :- गोवा स्पेशल विस्की महुआ के साथ आरोपी गिरफ्तार।


11 लीटर अवैध कच्ची महुआ व अंग्रेजी शराब के साथ 01 आरोपी को किया गिरफ्तार।


कार्यवाही थाना देवभोग।


विवरण :- नया सवेरा अभियान के अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री पर लगाम लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय कर लगातार कड़ी कार्यवाही किया जा रहा है।

 इसी क्रम मे आज दिनांक 06.08.2025 को जरियें मुखबीर से थाना प्रभारी देवभोग को सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम मदांगमुड़ा चौक मेन रोड किनारे के पास आरोपी कामनो नेताम अवैध रूप से अधिक मात्रा मे हाथ भठ्ठी से बना कच्ची महुआ एवं अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा हैं कि सूचना तस्दीक पर थाना से हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडे जिन्हें नाम पता पुछने पर अपना नाम कामनो नेताम पिता कपूरचंद नेताम उम्र 35 वर्ष ग्राम कालीमाटी थाना देवभोग जिला गरियाबंद छ0ग० का रहने वाला बतायें जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अन्दर 02 पीले रंग की 05-05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन मे भरा महुआ 10 लीटर महुआ शराब, थैला के अंदर रखे 06 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की प्रत्येक मे 180 एम एल भरा हुआ, 04 नग रॉयल लिजेंडर व्हिस्की प्रत्येक मे 180 एम एल भरा हुआ कुल जुमला 11.800 लीटर किमती 2460 रूपये को आरोपी के कब्जे मे रखा होना पाया गया। 

आरोपी से बरामद शराब को रखने व बेचने के संबंध मे वैध कागजात/लायसेंस की मांग करने पर आरोपी द्वारा कोई कागजात नही होना बताया। प्रकरण में आरोपी का कृृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पायें जाने पर थाना देवभोग मे आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 

    इस कार्यावाही में थाना देवभोग पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।


गिरफ्तार आरोपी:-👇🏻

कामनो नेताम पिता कपूरचंद नेताम उम्र 35 वर्ष ग्राम कालीमाटी थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ0ग०)


जप्त समाग्री -:👇🏻

 02 पीले रंग की 05-05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन मे भरा 10 लीटर महुआ शराब, थैला के अंदर रखे 06 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की प्रत्येक मे 180 एम एल भरा हुआ, 04 नग रॉयल लिजेंडर व्हिस्की प्रत्येक मे 180 एम एल भरा हुआ कुल जुमला 11.800 लीटर किमती 2460 रूपये



Post a Comment

0 Comments