फिंगेश्वर:- दुकान से नगदी एवं राशन सामग्री 02 लाख 55 हजार रूपये का चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है।
कार्यवाही थाना फिंगेश्वर।
गरियाबंद- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.07.2025 को प्रार्थी नारायण साहू पिता सुपेत साहू उम्र 54 वर्ष साकिन देवगांव थाना फिंगेश्वार जिला गरियाबंद छ0ग0 थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 25/07/2025 के रात्रि किराने के दुकान को बंद कर ताला लगाकर सोने चला गया। प्रार्थी सुबह उठ कर देखा तो दुकान के दरवाजा मे लगे ताला निकला हुआ तथा अंदर जाकर देखा तो गल्ला नही था, गल्लक मे करीबन 25000 रू था, साथ ही दूसरे रूम जा कर देखा तो अलमारी खुला हुआ था। अलमारी मे रखे नगदी 150000 रू0 एवं दुकान से 02 टिपा तेल कीमती 4100 रू0, चार पैकेट चांवल कीमती 6000 रू0 भी नही था। जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर मे अपराध क्रमांक 233/2025 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस कायम कर जांच कार्यवाही मे लिया गया।
इस क्रम में दिनांक 06.08.2025 को प्रार्थी श्रीराम देवांगन पिता पुनित राम देवांगन उम्र 57 वर्ष साकिन बोरसी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ0ग0 थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम बोरसी बस स्टैंण्ड मे प्रार्थी का होटल है। जिसमें पुरा काम खतम कर के रात्रि होटल को बंद कर। सोने के लिए घर चले गये। सुबह देखा तो स्टोर रूम के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था तथा स्टोर रूम के अंदर अलमारी मे रखे गुल्लक नही था गुल्लक मे करीबन 80,000 रू0 था। जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर मे अपराध क्रमांक 241/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया।
दो प्रकरणों में विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम बोरसी के मिथलेश निषाद व एक विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा बहुत अधीक पैसा अनावश्यक रूप से शराब पीने व अन्य विलासिता की चीजों में खर्च कर रहे है कि मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मौका ग्राम पहॅुच आरोपी मिथलेश निषाद व विधि से संघर्षरत बालक पुलिस अभिरक्षा में ले कर पुछताछ करने पर आरोपी व विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा ग्राम देवगांव व ग्राम बोरसी मे चोरी करना स्वीकार किये दोनो आरोपियों से चोरी के कुल 65000 रू0, 01 टीपा मनभावन कंपनी के तेल तथा एक पैकेट शुभम कंपनी के एचएमटी चांवल को छुपाकर रखा था। जिसे समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया। आरोपी मिथलेश निषाद पिता हीरासिंग निषाद उम्र 18 साल साकिन बोरसी व विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी -👇🏻
01) मिथलेश निषाद पिता हीरासिंग निषाद उम्र 18 साल साकिन बोरसी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद।
02) एक विधि से संघर्षरत बालक
![]() |
आरोपी मिथलेश निषाद |
जप्त सामग्री -👇🏻
चोरी के कुल 65,000 रू0, 01 टीपा तेल, एक पैकेट चांवल जप्त।
0 Comments