फिंगेश्वर :- बोरसी में बेटे ने कि घर से 2 लाख 20 हजार की चोरी, आरोपी बेटा गिरफ्तार।
पुलिस द्वारा सोना, चांदी एवं नगदी रकम 3 हजार रूपये के साथ कुल जुमला 2,20,000/- रूपये चोरी करने वाले आरोपी पुत्र गिरफ्तार।
विवरणः- दिनांक 15.08.25 को प्रार्थी टीकुराम साहू पिता सेवक राम साहू ग्राम बोरसी थाना फिंगेश्वर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी व उसका पत्नी, पुत्र व बहु सुबह 09.30 बजे घर के दरवाजा में ताला लगाकर काम करने खेत चले गये थे। करीबन 11.00 बजे प्रार्थी को उसका पड़ोसी फोन कर बताया कि उसके घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ है एवं सामान बिखरा हुआ है। प्रार्थी घर वापस आकर देखा तो उसके घर का ताला टुटा हुआ था कमरे के अंदर दीवान में रखे पेटी के अंदर चांदी का करधन 59 तोला, सांटी 01 जोड़ी, पैरपटटी चांदी का 55 तोला, 01 जोड़ी ऐंठी, चांदी का करधन 27 तोला, सोने का 07 नग नेकलेस 5.7 ग्राम, एवं आलमारी में रखे बहु का चांदी का करधन 23 तोला सोने व चांदी के जेवरात किमती 2,17,000/रूपये व नगदी 3,000/रूपये कुल जुमला राशि 2,20,000/रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में चोरी का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना फिंगेश्वर पुलिस एवं सायबर टीम गरियाबंद द्वारा मौके पर दबिश देकर संदेहियो से पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि प्रार्थी के पुत्र की गतिविधियां संदिग्ध है। संदेही हुलस साहू पिता टीकूराम साहू उम्र 32 वर्ष ग्राम बोरसी को अभीरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में संदेही पुत्र ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से सभी चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी 3,000 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी हुलस साहू पिता टीकूराम साहू उम्र 32 वर्ष ग्राम बोरसी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। कार्यवाही में थाना फिंगेश्वर पुलिस व सायबर टीम गरियाबंद का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपी - हुलस साहू पिता टीकूराम साहू उम्र 32 वर्ष।
जप्त सामग्री👇🏻 सोने चांदी के जेवरात किमती 2,17,000/रूपये एवं नगदी 3,000/रूपये सोने एवं चांदी के साथ नगद कुल जुमला राशि 2,20,000/रूपये बरामद किया गया।
0 Comments