राजिम :- चौबेबांधा रोड के पास राजिम पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार।
पुलिस द्वारा 5.940 लीटर देशी मसाला शराब के साथ दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
कार्यवाही थाना राजिम।
विवरणः- नया सवेरा अभियान अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा, शराब के परिवहन एवं बिक्री में रोक लगाने के साथ कड़े कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किया गया था। दिनांक 03.08.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला की घटना स्थल चौबेबांध रोड के पास दो व्यक्ति अपने मोटर साइकिल क्रमांक HF डीलक्स सीजी 04 NT -9157 में देशी मसाला शराब को अवैध धन लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से परिवहन कर रहा है। मुखबीर द्वारा बताये गये घटना स्थल चौबेबांधा पहुंच कर संदिग्ध वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम
01) प्रकाश कुमार साहू पिता जनक राम साहू उम्र 35 वर्ष निवासी सुरसाबांधा, 02) हेमलाल ध्रुव उम्र 35 वर्ष निवासी सुरसाबांधा का तलाशी लेने पर 5.940 लीटर देशी मसाला शराब कीमती 3300 हजार रूपये, वाहन क्रमांक HF डीलक्स सीजी 04 NT -9157 कीमती 40 हजार कुल जुमला 43,300 रुपए को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने उपस्थित गवाह के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी-👇🏻
01) प्रकाश कुमार साहू पिता जनक राम साहू उम्र 35 वर्ष निवासी सुरसाबांधा
02) हेमलाल ध्रुव उम्र 35 वर्ष निवासी सुरसाबांधा थाना राजिम
जप्त सामग्री -👇🏻
0 Comments