फिंगेश्वर :- पुलिस द्वारा 120 नग नशीली टैबलेट के साथ 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
नितेश व दिनेश के विरूद्ध पूर्व में विभिन्न धाराओं के तहत् अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
कार्यवाही थाना फिंगेश्वर ।
विवरणः- गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा नशीली दवाइयों के विरूद्व सख्त एवं कड़ी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किया गया था। जो आज दिनांक 05.08.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि एक मोटर सायकल में 03 व्यक्ति अवैध रूप से नशीली टेबलेट नाइट्रोसन 10 टैबलेट लेकर बेचने के उद्धेश्य से उड़ीसा, महासमुंद की ओर से आ रहे है कि सूचना के आधार पर थाना प्रभारी फिंगेश्वर द्वारा अपनी टीम तैयार कर थाना के सामने मेन रोड पर एम.सी.पी. लगाकर रेड की कार्यवाही किया गया। मुखबिर के सूचना के आधार पर संदेही 01 मोटर सायकल क्रमांक CG.04.LZ.7206 (कीमती 40,000/-रूपये) में 03 व्यक्ति सवार को रोक पूछताछ व तलाशी लेने पर उनके कब्जे से नाइट्रोसन के 12 स्ट्रीप में 10-10 टेबलेट कुल 120 नशीली टेबलेट (कुल कीमती 936/- रूपये) एवं वीवो कम्पनी के दो टच फोन एवं एक कीपैड फोन (कीमती 6936/-रूपये) कुल जुमला रकम 46,936/- रूपये बरामद किया गया जो आरोपीगण का कृत्य धारा 22(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट का घटित करना पाये जाने से मौके पर समक्ष गवाहों के साथ तीनों आरोपियां को वधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नामः- (1) नितेश उर्फ मोंटी ठाकुर पिता भानू ठाकुर उम्र 23 वर्ष साकिन ठाकुरपारा राजिम थाना राजिम जिला गरियाबंद।
(2) दिनेश उर्फ मोनू धीवर पिता रमेश धीवर उम्र 21 वर्ष साकिन थाना पारा राजिम थाना राजिम जिला गरियाबंद।
(3) महेश्वर निर्मलकर पिता राकेश निर्मलकर उम्र 20 वर्ष साकिन आमापारा राजिम थाना राजिम जिला गरियाबंद।
टीपः- नितेश उर्फ मोंटी व दिनेश उर्फ मोनू जिसके विरूद्ध पूर्व में विभिन्न धाराओं के तहत् अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
जप्तसम्पत्तिः - 10 छपजतवेनद 10डह कुल 120 नग नशीली दवाईयाँ, मोटर सायकल CG.04.LZ.7206 (कीमती 40,000/-रूपये) एवं वीवो कम्पनी के दो टच फोन एवं एक कीपैड मोबाईल (कीमती 6936/-रूपये) कुल जुमला रकम 46,936/- रूपये जप्त किया गया।
0 Comments