देवभोग :- रात के अंधेरे का फायदा उठाकर खुड़खुड़िया नामक जुआ खेलाने वाले दो आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
दो प्रकरणो मे कुल 3990 रुपए एवं खुड़खुड़िया जप्त ।
कार्यवाही थाना देवभोग।
विवरण - गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री, जुआ, सट्टा पर लगाम लगाने एवं प्रभावि कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये गये थे।
जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किया गया था। जो आज दिनांक 19.05.2025 को जरियें मुखबीर से थाना प्रभारी देवभोग को सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम धुंगियामुड़ा निवासी देवीसिंह सोरी और लक्ष्मीदास नेताम दोनो अलग अलग स्थानों घटना स्थल क्रमशः- रंग मंच के पास ग्राम मुरलीगुड़ा डोंगरीपारा, रंग मंच के पास ग्राम धुंगियामुड़ा के पास लोगो को एकत्रित कर खुड़खुड़िया नामक जुआ का खेल खेलाकर लोगो को हार जीत का दांव लगवाकर अवैध धन लाभ अर्जित कर रहे हैं कि सूचना तस्दीक पर थाना से हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ मुखबीर के बताये स्थानों पर पहुंचकर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकडे जिन्हें नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम देवी सिंह सोरी मतवार सोरी उम्र 50 वर्ष, लक्ष्मी दास नेताम पिता धन सिंह नेताम उम्र 45 साल साकिनान धुंगियामुड़ा थाना देवभोग का रहने वाला बतायें दोनों व्यक्तियों का तलाशी लिया गया।
तलाशी पर दोनों के कब्जे से संयुक्त रूप से कुल 3990 रूपये एवं खुड़खुड़िया जुआ का साजो-सामान को जप्त किया गया। आरोपियों से खुड़खुड़िया नामक जुआ खेलाने के संबंध मे वैध कागजात/लायसेंस की मांग करने पर कोई कागजात नही होना बताया। प्रकरण में दोनो आरोपियों का कृृत्य धारा 6(क) जुआ एक्ट का घटित करना पायें जाने पर विधिवत कार्यवाही किया गया है।
इस कार्यावाही में थाना देवभोग पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी👇🏻
01. देवी सिंह सोरी मतवार सोरी उम्र 50 वर्ष
02. लक्ष्मी दास नेताम पिता धन सिंह नेताम उम्र 45 साल साकिनान धुंगियामुड़ा थाना देवभोग
जप्त समाग्री 👇🏻
दोनों के कब्जे से संयुक्त रूप से कुल 3990 रुपये नगद और खुड़खुड़िया जुआ का साजो-सामान
0 Comments