सुकमा पुलिस सायबर सेल. एवं थाना सिटी कोतवाली व भारतीय स्टेट बैंक सुकमा के द्वारा साइबर जागरूकता अभियान सप्ताहिक बाजार सुकमा मे चलाया गया।
पुलिस मुख्यालय रायपुर् द्वारा सायबर जागरूकता के सम्बन्ध में एस.ओ.पी. जारी किया गया है। जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा श्री किरण चव्हाण (IPS) के निर्देशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रोहित शाह के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक सु श्री मोनिका श्याम के पर्यवेक्षण मे सुकमा जिले में साइबर जागरूकता का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 01. सितम्बर 2025 को सप्ताहिक बाजार सुकमा मे साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करना है। कार्यक्रम के द्वारा बाजार मे उपस्थित नागरिकों को बताया गया कि आज हर व्यक्तिए बच्चे, बूढ़े सभी मोबाईल फोन व इंटरनेट का उपयोग कर रहे है। आज कल सायबर ठग सोशल मीडिया प्लेट फार्म के माध्यम से झूठी फेक प्रोफाईल बना कर नये.नये तरीके से लोगों से ठगी अथवा अन्य अपराध कर रहें है। सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले प्रमुख अपराध जैसे सायबर बुलिंग, सायबर स्टाकिंगए सायबर ग्रुमिंग, चाईल्ड र्पोनो ग्राफी साइबर ठगी , डिजिटल अरेस्ट के संबंध में बताया गयाए इसके अलावा वर्तमान में चल रहे शेयर मार्केट फ्रॉड ट्रेडिंग एप्प, सेक्सटॉर्शन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फेक प्रोफाईल जैसे पुलिस अधिकारी, सीबीआई अधिकारी या अन्य कानूनी एजेंसी के नाम से लोगों अथवा उनके बच्चों को गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होना बताकर भयभीत कर, केश समाप्त करने हेतु पैसो की मांग करना, इसी बहाने विडियों कॉल के जरिये डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर लोगों से पैसे ठगी करने के संबंध में बताया गया। साथ ही उपस्थित नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचने हेतु किसी प्रकार के लालच में न आने, अनजान व्यक्तियों से सोशल मीडिया में न जुड़ने हेतु बताया गया। इसके अलावा सोशल मीडिया एकांउट को सुरक्षित तरीके से प्रयोग करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। साइबर ठगी होने पर अपराध की सूचना सायबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने के संबंध मे जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में साइबर सेल से नेमपाल दिवाकर, लीला राम पटेल, थाना सिटी कोतवाली से asi नितिन सरकार एवं थाना स्टाफ व भारतीय स्टेट बैंक से फिल्ड ऑफिसर अक्षय बारला व स्टाफ व साप्ताहिक बाजार के नागरिकगढ़ उपस्थित रहे।
0 Comments