Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गरियाबंद के अलग अलग क्षेत्रो मे साइबर रथ रवाना। Bharti stet bank ka Cyber rath ravana.

Gariyaband :- गरियाबंद के अलग अलग क्षेत्रो मे साइबर रथ रवाना।


भारतीय स्टेट बैंक शाखा गरियाबंद द्वारा गरियांद पुलिस के साथ समन्वय कर गरियाबंद के अलग अलग क्षेत्रो में साइबर रथ रवाना किया। 



साइबर रथ के साथ - साथ स्थानीय कलाकारो के द्वारा साइबर फ्रॉड को लेकर नुक्कड नाटक एवं गायन के साथ जनजागरूकता की गई । 


गरियाबंद - आज दिनांक 25 सितम्बर 2025 को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गरियाबंद एवं गरियाबंद पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जिला गरियाबंद क्षेत्र के लोगो के मध्य साइबर अपराध के प्रति जन जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान निशा सिन्हा एसडीओपी गरियाबंद, मनोज मिश्रा SBI शाखा प्रबंधक गरियाबंद के साथ शहर के गणमान्य नगर पालिका उपाध्यक्ष- आसिफ मेमन, सुरेन्द्र सोनटेके सभापति नगर पालिका गरियाबंद के द्वारा फ्लैग दिखाकर साइबर रथ रवाना किया। इस रथ का उद्देश्य नगर के अलग अलग स्थानो एवं गांवो मे जाकर चलचित्रो एवं स्थानिय कलाकारो के द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा गायन के माध्यम से लोगो को ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करना है।  


           कार्यक्रम के दौरान भारतीय स्टेट बैंक शाखा गरियाबंद एवं गरियाबंद पुलिस के टीम द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे अनचाहे लिंक को टच न करने ,APK File को डाउनलोड न करने, किसी भी शर्त में अपने ओटीपी शेयर न करने, अपने बैंक खातों को किराए से दूसरों को न देना, डिजिटल अरेस्ट जैसे कोई चीज नहीं होती किसी के ऊपर में मामला बनता है तो सीधे पुलिस आकर उस मामले की समीक्षा करती है । इस सभी फ्रॉड विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्होने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 में फोन कर शिकायत दर्ज जरूर कराए ।


Post a Comment

0 Comments