कोपरा-पाण्डुका :- नशीली टेबलेट (Alprazolam) के साथ 2 युवक को किया गिरफ्तार।
नशीली टेबलेट की खरीदी एवं बिक्री करने वाले दो आरोपी को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
नशीली दवाई बेचने वाले जे. पी. फॉर्मा मेडिकल स्टोर ग्राम भेण्ड्री पर भी की गई कार्यवाही।
कार्यवाही थाना पाण्डुका।
विवरण - गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध नशीली दवाईयों,गांजा, शराब पर रोक लगाने के साथ कडे़ कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रातंर्गत मुखीबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिया गया था। जो आज दिनांक को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम कोपरा, मुडतराई जाने के मोड के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से एक लाल रंग के कैरी बैग में नशीली दवाई रख कर अवैध धन लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से बिक्री हेतु ग्राहक तलाश करते खडा हैं। जिसकी सूचना तस्दीक पर थाना पाण्डुका पुलिस एवं स्पेशल टीम रवाना हो कर घटना स्थल पहुंच कर तस्दीक करते हुए मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर संदेही आरोपी को पकड कर समक्ष गवाहन के तलाशी लेने पर संदेही कौशल पटेल के पास एक लाल रंग के कैरी बैग के अंदर Alprazolam Tablets I-P- कुल 11 पत्ते में 50 नग नशीली दवाई (टेबलेट) रखा होना पाया गया। जिसे समक्ष गवाहन के थाना पाण्डुका पुलिस द्वारा जप्त किया गया। आरोपी कौशल पटेल पिता रमेश उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कोपरा बस स्टैंड थाना पाण्डुका के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 22(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी कौशल पटेल से पुछताछ करने पर प्रतिबंधित नशीली दवाई Alprazolam Tablets I-P- को ग्राम भेण्ड्री के जे.पी. फॉर्मा मेडिकल के निखलेश साहू से खरीदना बताया। जिसके आधार पर मेडिकल जे.पी. फॉर्मा मेडिकल के निखलेश साहू को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी निखलेश साहू के द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाईओं आरोपी कौशल साहू को बिक्री करना बताने पर आरोपी निखलेश साहू पिता भीखम साहू उम्र 20 साल निवासी भेण्ड्री थाना पाण्डुका के विरूद्ध 22(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा जोडते हुए विधिवत समक्ष गवाहन के गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के दोनो आरोपी कौशल पटेल एवं निखलेश साहू को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
कार्यवाही में थाना पाण्डुका व स्पेशल टीम का विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी -👇🏻
01) कौशल पटेल पिता रमेश उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कोपरा बस स्टैंड थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद।( Kaushal Patel)
02) निखलेश साहू पिता भीखम साहू उम्र 20 साल निवासी भेण्ड्री थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद।( khilesh Sahu )
जप्त सामग्री - 👇🏻
0 Comments