गरियाबंद :- बैटरी चोरी कर भाग रहे उडिसा प्रान्त के चार आरोपियों को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
थाना मैनपुर पुलिस टीम की कार्यवाही।
विवरण - मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.04.2025 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.04.2025 के दिन में करीबन 12.00 बजे ग्राम अमलोर के आंगनबाडी में रखे 02 नग बैटरी को कबाडी वाले छोटा हाथी में आये आंगनबाडी का ताला तोडकर आंगनबाड़ी मे रखे 02 नग बैटरी को चोरी कर छोटा हाथी वाहन क्र. OD 26 E-8231 में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जा रहे कि रिपोर्ट पर थाना मैनपुर में अपराध धारा 331(3),305,3(5) बीएनएस. चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मुखबीर सूचना पर थाना से पुलिस स्टाफ घटना स्थल रवाना हो कर घेराबंदी कर 02 पुरुष एवं 02 महिला आरोपियों को पकड़ा गया। सभी आरोपियों का बारी-बारी से नाम पता पुछने पर अपना नाम 1) शान बाबू पिता पाण्डे मरकाम निवासी सुरजा नगर नुआपाडा उडीसा 02) गुनिया भुंजिया पिता टिकेश भुजिया निवासी सुरजा नगर नुआपाडा उडीसा 03) बसंती भुंजिया पति गुनिया भुंजिया सा. सुरजा नगर नुआपाडा उडीसा 04) रूखमणी भुंजिया पति मनोहर भुजिया सा. सुरजा नगर नुआपाडा उडीसा का रहने वाला बता कर चोरी करना स्वीकार किया। जिसे समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के कब्जे से 02 नग बैटरी कीमती 12 हजार रुपए एवं चोरी में इस्तेमाल किए गए एक छोटा हाथी वाहन क्र. OD 26 E-8231 कीमती लगभग 02 लाख 50 हजार रुपए कुल जुमला 02 लाख 62 हजार को बरामद कर समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस ले कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना मैनपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा, उपनिरी0 ज्ञानेश्वर सिंह गंगवाल, प्रआर. 275 चुडामणी pदेवता, प्रआर. 456 प्रहलाद थानापति, आर. 747 कोमल धृतलहरे, 697 प्रवीण वर्मा, आर. 468 मोती लाल भुआर्य, आर0 654 अमरजीत कुर्रे, आर 262 यादराम पटेल, मआर0 501 धनेश्वरी साहू, मआर0 531 व थाना मैनपुर के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी :-👇🏻
01) शान बाबू पिता पाण्डे मरकाम निवासी सुरजा नगर नुआपाडा उडीसा
02) गुनिया भुंजिया पिता टिकेश भुजिया निवासी सुरजा नगर नुआपाडा उडीसा
03) बसंती भुंजिया पति गुनिया भुंजिया सा. सुरजा नगर नुआपाडा उडीसा
04) रूखमणी भुंजिया पति मनोहर भुजिया सा. सुरजा नगर नुआपाडा उडीसा
बरामद समाग्री : -👇🏻
02 नग बैटरी कीमती 12 हजार रुपए, एवं चोरी में इस्तेमाल किए गए एक छोटा हाथी वाहन क्र. OD 26 E-8231 कीमती लगभग 02 लाख 50 हजार रुपए कुल जुमला 02 लाख 62 हजार।
0 Comments